इतनी भीड़ आई एक्टर को भी धक्के खाने पड़े, बोले- यहां से बहुत यादें जुड़ी
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने टोंक रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान इतनी भीड़ पहुंची कि अनिल कपूर को भी धक्के खाने पड़े। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई और सेल्फी भी क्लिक की। अनिल कपूर मलाबार गोल्ड और डायमंड के स्टोर को लॉन्च करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने इस दौरान कहा- जयपुर से मेरा खास रिश्ता है, मैं हमेशा यहां आता रहा हूं। करियर की शुरुआत से लेकर आज तक यहां मैं फिल्मों की शूटिंग के लिए आता रहता हूं।
उन्होंने कहा- मेरे करियर की अहम फिल्म ‘लम्हे’ यहां शूट हुई है। इसके लिए मैंने अपना खास समय यहां बिताया है। बहुत सी यादें यहां से जुड़ी हुई हैं। मैं चाहता हूं कि इस शहर से मेरा रिश्ता बना रहे। यह मेरे लिए भी लकी है। आप लोगों के प्यार के कारण ही मैं अपने आप को फिट रख पाता हूं।
अनिल ने कहा- पिछले दिनों आप लोगों ने मेरी फिल्म एनिमल और हालही में फाइटर फिल्म को खूब प्यार दिया है। मैं इसको लेकर एक्साइटेड हूं।
इस दौरान लोगों ने एनिमल फिल्म का डायलॉग बोलने के लिए कहा। अनिल ने कहा कि इस फिल्म में मैंने डायलॉग कम बोले हैं। थप्पड़ ज्यादा मारे हैं। इस दौरान अनिल ने अपनी फिल्मों के गानों पर जमकर डांस किया। उन्होंने दिलधड़कने दो फिल्म का गाने ‘गल्लां गुडियां’, जुग जुग जियो फिल्म के गाने ‘नाच पंजाबन’ पर दमदार परफॉर्मेंस दी।
अनिल ने इस दौरान अपना फेमस डायलॉग झक्कास भी सुनाया। उन्होंने बताया- मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से काफी समय से जुड़ा हुआ हूं। अब तक इसके 350 से ज्यादा स्टोर शुरू हो चुके हैं। ब्रांड को डेलॉयट लग्जरी गुड्स रैंकिंग में दुनियाभर में 19वां स्थान मिला है।