ग्रामीण शहरों में मिलेगी सुविधाएं, चिकित्सा विभाग की पहल
उदयपुर के बावलवाड़ा ब्लॉक के मरीजों के लिए अब 108 एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध होगी। आज उदयपुर को मिली तीन नई एम्बुलेंस में से दो तो झाड़ोल और जावद में रिप्लेसमेंट करते हुए दी गई और बावलवाड़ा ब्लॉक को पहली बार यह सौगात मिली है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आज इन एम्बुलेंस को उदयपुर से रवाना किया और मंगलवार से ये एम्बुलेंस विधिवित काम शुरू कर देगी।
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शंकर बामनिया ने बताया कि 108 एम्बुलेंस बावलवाड़ा केन्द्र पर शुरू होने से अब खेरवाड़ा और सोम के बीच एक ये सेंटर भी हो गया जहां आसानी से एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी।
बामनिया ने बताया कि झाड़ोल पंचायत समिति मुख्यालय के अलावा जयसमंद के जावद पीएचसी पर अब नई एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही अब उदयपुर जिले में कुल एम्बुलेंस की संख्या 40 और तीन बाइक एम्बुलेंस हो गई है। इससे पूर्व दोपहर में कलेक्ट्रेट से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने झंडी दिखाकर तीनों एम्बुलेंस को यहां से रवाना किया।