मोदी ने 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण, सांसद ने गिनाई उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से रेलवे के परियोजनाओं के एकीकृत उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदयपुर के दो स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का शुभारंभ किया।
उदयपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन और राणा प्रताप नगर पर इन स्टॉल का प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया। मोदी ने इसी कार्यक्रम में 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इससे पहले प्रोग्राम में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने रेल मंत्रालय की और उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन शुरू करने, इस मार्ग पर रेलगाड़ियां शुरू करने से लेकर उदयपुर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने आदि योजनाओं को गिनाया।
इस अवसर पर सिटी पर कार्यक्रम में अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम, स्टेशन अधीक्षक सांवरमल मीणा, स्टेशन मास्टर शरद पुरोहित सहित जनप्रतिनिधि, रेलवे कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने वर्चुअल प्रोग्राम में कहा कि विकसित भारत के लिए हो रहे नव-निर्माण का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है,नई योजनाएं शुरू हो रही हैं।
अगर मैं साल 2024 की बात करूं तो मुश्किल से 75 दिन हुए हैं। इन दिनों में 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं।