91 महिलाओं को सिमुलेटर एवं सड़क के नियमों की जानकारी दी गई
राजसमंद में 91 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क हल्के मोटर वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
परिवहन विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत 91 महिलाओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के पांचवें दिन महिलाओं को सिमुलेटर एवं सड़क के नियमों की जानकारी दी गई।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ.कल्पना शर्मा ने बताया 91 महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण देने के बाद लर्निंग लाइसेंस जारी किये जाएंगे। सभी महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान संस्थान में रहने की सुविधा दी गई है और रोजाना महिलाओं को योग व व्यायाम भी कराया जा रहा है।
रेलमगरा में स्थित ड्राइविंग संस्थान के निदेशक ने बताया सिमुलेटर प्रशिक्षण में महिलाओं को मोटर व्हीकल एक्ट 1998 की जानकारी दी गई। पिछले 5 दिनों से यहां थ्योरी कक्षा चल रही। अगले दिनों में ग्राउंड प्रशिक्षण एवं वाहन का रख रखाव शुरू किया जाएगा।