आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही; 14 लाख की हुई थी डकैती
अंबामाता थाना क्षेत्र में गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर 14 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। लुटेरों के नकाबपोश होने से उनके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही है। चोरों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़क दिया था। इससे पहले चोर एटीएम मशीन कक्ष में घुसते हुए नजर आए थे।
ऐसे में पुलिस अब एटीएम के आसपास और वहां से गुजरने वालों रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हे लेकिन फिलहाल पुलिस को इसमें कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में जांच जारी है। जल्द ही एटीएम लुटने वाले चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
साइफन चौराहे पर लगे एटीएम में हुई थी लूट
उदयपुर शहर के साइफन चौराह पर आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम लगा है। जहां 10 मार्च 2024 को अलसुबह 4 बजकर 43 मिनट पर यह घटना घटी। एटीएम में घुसते ही चोरों ने दोनों कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट दिया। बदमाश एटीएम के अंदर भर रखे करीब 14 लाख रुपए वहां से लेकर फरार हो गए। पुलिस को राह चलते व्यक्ति ने सूचना दी तो अंबामाता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एटीएम को नुकसान पहुंचा रखा था। पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी भी शुरू की लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे। एटीएम में गार्ड नियुक्त नहीं था। बैंक के मुंबई स्थित दफ्तर से सीसीटीवी की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाती है।