बोले- मोदी सरकार ने लिए कड़े फैसले, इस बार 400 सीट जितेंगे
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरूवार को नाथद्वारा में पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में मंगला आरती झांकी के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत सड़क मार्ग से बुधवार देर रात्रि को सपरिवार नाथद्वारा पहुंचे और गुरुवार सुबह प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद मंदिर परम्परा अनुसार गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार का श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढाकर श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर समाधान किया।
चौपाटी पर परिवार को पिलाई चाय
परिवार सहित नाथद्वारा पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने श्रीजी में राजभोग का मनोरथ भी करवाया। दर्शनों के बाद उन्होंने चौपाटी पर परिवार वालों को कुल्हड़ वाली चाय पिलाई और यूपीआई से पेमेंट कर डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री की यूपीआई को बढ़ाने की अपील का समर्थन करने का संदेश भी दिया। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर गए।
मोदी सरकार ने बड़े व कड़े फैसले लिए
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मोती महल में मीडियाकर्मियों से बात की और बताया कि विकसित भारत के संकल्प के साथ जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कार्य किए है और बड़े व कड़े फैसले लेकर देश को जिस प्रकार से आगे बढ़ाने का कार्य किया है, निश्चित रूप से हम इस बार 400 सीट जितने में कामयाब होंगे।