4,286 करोड़ में साइन हुई डील, कंपनी में RIL की हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लोकल एंटरटेनमेंट नेटवर्क वायाकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की टोटल 13.01% हिस्सेदारी को खरीदने जा रही है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 517 मिलियन डॉलर (करीब 4,286 करोड़ रुपए) में हुई है।
इस डील के पूरा हो जाने के बाद वायाकॉम 18 में रिलायंस की हिस्सेदारी 57.48% से बढ़कर 70.49% हो जाएगी। वायाकॉम में पैरामाउंट ग्लोबल जो 13.01% हिस्सेदारी बेच रही है, वह उसके दो सब्सिडियरी कंपनियों की है।
रिलायंस-डिज्नी डील पर निर्भर होगा इसका ट्रांजैक्शन
हालांकि इस ट्रांजैक्शन का पूरा होना रिलायंस और वॉल्ड डिज्नी के बीच पहले से साइन मर्जर डील पर निर्भर है। हाल ही में, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम 18 और वॉल्ट डिज्नी ने जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है।
डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। नीता अंबानी नई कंपनी की चेयरपर्सन होंगी। वहीं वॉल्ट डिज्नी के पूर्व एग्जीक्यूटिव उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।
मीडिया, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी होगी
डील पूरा होने के बाद ये भारतीय मीडिया, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इसके पास अलग-अलग भाषाओं में 100 से ज्यादा चैनल, दो ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश भर में 75 करोड़ व्यूअरशिप बेस होगा। 2024 के आखिरी हफ्ते या 2025 की शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद है।
जी और सोनी के साथ बात नहीं बनी तो स्टार इंडिया से हुई डील
देश की दूसरी और तीसरी बड़ी मीडिया कंपनी के साथ डील नहीं हो पाने के बाद रिलायंस ने मार्केट लीडर स्टार इंडिया के साथ डील फाइनल की, जो वायाकॉम के साथ मर्जर के लिए था और इसी साल 28 फरवरी को फाइनल हुआ है। यह 8.5 बिलियन डॉलर (करीब 70,555 करोड़ रुपए) में हुई है।
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस
रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 19.52 लाख करोड़ रुपए है। 31 मार्च 2023 के अनुसार, रिलायंस का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹9,74,864 करोड़ है। कैश प्रॉफिट ₹1,25,951 करोड़ और नेट प्रॉफिट 73,670 करोड़ है।
रिलायंस अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और हाइड्रोजन), डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।