ई-पेपर

कल स्टार्टअप कम्पनियों का लगेगा कुम्भ, टाई की बिजनेस समिट टाईकॉन-2024 कल


उदयपुर । वैश्विक नॉन-प्रॉफिट संस्था टाई ग्लोबल के उदयपुर चैप्टर टाई-उदयपुर द्वारा दक्षिण राजस्थान की सबसे बड़ी बिज़नेस समिट टाईकॉन-24 का कल चित्रकूटनगर स्थित थर्ड स्पेस में आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश की स्टार्ट अप कम्पनियों का मेला लेगा। इस अवसर पर देश की चुनिन्दा स्टार्ट अप कम्पनियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। देश की नामी गिरामी कम्पनियों के संसथापक, महाप्रबन्धक, निदेशकों का आज आना प्रारम्भ हो गया।
टाई उदयपुर के अध्यक्ष विनय राठी ने बताया कि थर्ड स्पेस में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर हर कोई उत्साहित है कयेांकि जहंा हर एक स्टार्टअप उद्यमी को दूसरी स्टार्ट अप कम्पनी के उद्यमी से मिलने का मौका मिलेगा। जहां वे उनकी ग्रोथ उनकी प्रबन्धन,उत्पादक एवं संचालन की स्थिति को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। एक और जहाँ स्टार्ट अप्स को देश के कुछ जाने मानें उद्यमियों से सीखने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर वे अपने स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिये इन उद्यमियों और निवेशकों के सामनें पिच कर पायेंगे। समिट में भाग लेने वाले 15 से ज्यादा स्टार्टअप्स अपनी स्टाल लगा रहे हैं, जिसके माध्यम से वे अपने उद्यम की बेहतर जानकारी दे पायेंगे। उन्होंने बताया कि समिट के दौरान विशेषज्ञों द्वारा चुने गये श्रेष्ठ स्टार्ट अप्स को कल 1 लाख रुपयें तक के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।


स्पीकर्स-उन्होंने बताया कि समिट में कल 26 जाने माने उद्यम संस्थापक, निदेशक और उद्यमों से जुड़े जाने माने लोग इस समिट में स्पीकर के रूप में अपने विचार रखेंगे।
समिट मे देश की जानी मानी कम्पनियों टायनोर के अभयनूर सिंह,कार देखो के अनुराग जैन,रेड क्लिफ़ लैब्स के धीरज जैन, हेल्थक्वॉड के डॉ.पिनाक श्रीखण्डे, टर्बाे स्टार्ट के शिवकुमार जनार्धनन, जयपुर वॉच कंपनी के गौरव मेहता,टाई इंडिया एंजल्स के महावीर प्रताप शर्मा, अदाणी के नितिन सेठी,एवरस्टोन के प्रशांत देसाई,बूस्ट मनी के प्रशांत पालीवाल, चलो के प्रियासिंह,गो अपटिव के राजशेखर पर्चा,नो ब्रोकर के सौरभ गर्ग, डॉट पे के शैलाज़ नाग,कोटक महिंद्रा बैंक के शेखर भंडारी, ऑटो कैपिटल के सुमित छाजेड़, टाईग्लोबल के किरण देशपांडे, शैल्बी हॉस्पिटल्स के डॉ.राकेश शाह,टाई ग्लोबल के मुरली बुक़ापटनम्,वेल्दी के आदित्य अग्रवाल, बी यंग के शिवम् सोनी, आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर अशोक बनर्जी,जनोहेल्थ के सिद्दार्थ गड़िया, मेटा के विकास पुरोहित,जीतो के सागर गोसालिया, मारवाड़ी कैटेलिस्ट के सुशील शर्मा भाग लेंगे।


उदयपुर में स्टार्टअप्स के लिये एक इकोसिस्टम का विकास और इसमें टाई की उपयोगिता पर टाई के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, टाई के ट्रस्टी बोर्ड के मुरली, टाई अहमदाबाद और सूरत के अध्यक्ष शामिल होंगे। कीनोट स्पीच में कार देखो के संस्थापक अनुराग जैन अपने अनुभव के आधार पर स्टार्टअप को वैश्विक उंचाई पर पंहुचाने के विषय पर चर्चा करेंगे।
मास्टर क्लास-बूस्टमनी के संस्थापक प्रशांत पालीवाल एवं उभरती आकंाक्षाओं के छात्र टीवाईई के सत्र में आगे चल कर उद्यम एवं कोरपोरेट के क्षेत्र में प्रगति के विषय में ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर मास्टर क्लास भी ली जायेगी,जिनमे शामिल होकर स्टार्टअप्स अपने उद्यम के लिए उपयोगी टिप्स ले सकेंगे।
स्टार्टअप प्रदर्शनी-इसके अलावा अन्य कई उपयोगी इवेंट्स इस समिट के दौरान की स्टार्टअप जायेंगी। उदयपुर और देश की 18 बिज़नेस संस्थाओं ने टाईकॉन को अपना सहयोग प्रदान किया है जिनमें कुछ नाम स्टेटबैंक ऑफ़ इण्डिया, कोटक महिंद्रा बैंक, व्हाइटिक्स, वुडनस्ट्रीट आदि शामिल र्है। आयोजन में दीपक भंसाली, मनीष गोधा,हितेष गांधी, गौतम हिंगड़ ,ऋषि कोठारी लगे हुए है।


इससे पूर्व आज दक्षिण राजस्थान की सबसे बड़ी एंट्रेप्रेन्यरशिप समिट का आग़ाज़ आज होटल ललित में हुआ। समिट में आज पिंचिंग सेशन के दौरान उदयपुर और आसपास के स्टार्टअप्स ने अपने उद्यमों को देश के जाने माने उद्यमियों के समक्ष पिच किया। 15 स्टार्टअप्स ने इस पिंचिंग सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान जूरी सदस्य और और इन्वेस्टर्स हेल्थ क्वैड के पिनाक श्रीखण्डे, रेडलिफ लैब्स के धीरज जैन, टाई एंजल महावीर प्रताप शर्मा, मारवाड़ी कैटेलिस्ट के सुशील शर्मा और और टाई के 50 सदस्य मौजूद रहे। टाई के इस सेशन का उद्देश्य स्टार्टअप्स द्वारा अपने उद्यमों के लिए फंडिंग के अवसर जुटाना था। पिंचिंग सेशन के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप्स चुने गये जिन्हें आज समिट के दूसरे दिन थर्ड स्पेस में पुरस्कृत किया जायेगा।
इसके साथ ही कल इस समिट में कीनोट, मास्टरक्लास, मीट द एक्सपर्ट जैसे अनेक सेशंस होंगे और स्टार्टअप्स एक्सीबिशन में अपने स्टॉल भी लगायेंगे। कल होने वाले सेशन में 500 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?