सोशल मीडिया पर चेन्नई मैनेजमेंट से लगाई गुहार; 22 मार्च को मुकाबला
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को IPL 2024 के ओपनिंग मैच के टिकट नहीं मिल रहे हैं। 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीजन में पहला मैच खेला जाना है। अश्विन खुद राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं लेकिन वे अपने बच्चों के लिए ओपनिंग मैच के टिकट खोज रहे हैं।
अश्विन ने टिकट के लिए सोशल मीडिया पर CSK मैनेजमेंट से गुहार लगाई है। अश्विन का परिवार चेन्नई में रहता है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस मैच के टिकट की बहुत ज्यादा डिमांड है। मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और मैच देखना चाहते हैं।
IPL के टिकट सोमवार से ऑनलाइन मिल रहे हैं। पहले मैच का टिकट सोमवार को सुबह 8 बजे से मिलना शुरू हुआ। लेकिन कुछ ही समय में टिकट बिक गए।अश्विन का परिवार भी ऐप से टिकट नहीं खरीद पाया। जिसके बाद अश्विन को CSK मैनेजमेंट से अनुरोध करना पड़ा।
ऑन लाइन के टिकट को लेकर गाइडलाइन
ऑल लाइन टिकट के लिए गाइड लाइन के मुताबिक एक बार में 2 से 10 टिकट ले सकते हैं। वहीं 2 साल से ऊपर ऐज का कोई व्यक्ति टिकट खरीद सकता है।
1700 से 7500 रुपए का टिकट हैं चेपॉक में
हर फ्रेंचाइजी को अपने होम ग्राउंड में होने वाले मैचों के टिकट निर्धारण का अधिकार है। चेन्नई के चेपॉक में होने वाले मैचों का सबसे कम टिकट 1700 रुपए का है, जबकि टिकट का अधिकतम दाम 7500 रुपए निर्धारित किया गया है।