ई-पेपर

बिना कागज 50 हजार से ज्यादा का कैश होगा जब्त


गुजरात से सटे 7 बॉर्डर पर सघन चेकिंग, बदमाशों की धरपकड़ के साथ हथियार जमा

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने भी अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। गुजरात राज्य से सटे राजस्थान के 7 बॉर्डर पॉइंट पर नाकेबंदी कर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। हथियारों को थाने में जमा किया जा रहा है। वहीं, बदमाशों की धरपकड़ को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी मोनिका सेन ने बताया की लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगते ही पालना करवाने के प्रयास शुरू कर दिए है। इसके लाइसेंस वाले हथियारों को भी थानों में जमा लिया जा रहा है। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसके तहत वांछित, भगोड़े और मफरूर बदमाशों को गिरफ्तार कर पाबंद करवाया जा रहा है।

डूंगरपुर जिला गुजरात राज्य से सटा हुआ है। इसके तहत बॉर्डर पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी। 50 हजार रुपए से ज्यादा का कैश बिना किसी वैध कागजात के लाने और ले जाने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सोने, चांदी को लाने और ले जाने पर भी निगरानी रखी जा रही है। बॉर्डर पर चेकिंग के लिए सशस्त्र जवानों को तैनात किया जा रहा है। रतनपुर बॉर्डर, सरथुना बॉर्डर, मेवाड़ा वीरपुर बॉर्डर समेत कई जगहों कर नाकेबंदी के साथ वाहनों की जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?