पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी और सलूंबर विधायक मंच से उतरे, कुर्सियों पर नहीं था नाम, सीएम पहुंचे बैठक में
लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में भाजपा की बैठक शुरू होने से पहले ही पूर्व यूडीएच मंत्री व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा नाराज हो गए। दोनों मंच पर गए लेकिन कुर्सियों पर अपना नाम नहीं देखकर नीचे उतर गए। बहुत मनाने पर कृपलानी मंच पर गए।
उदयपुर संभाग की उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आज बैठक है। बैठक सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी होंगे। मंच पर सीएम सहित अन्य नेताओं के नाम की कुर्सी लगी हैं।। सामने कार्यकर्ताओं के बैठने का इंतजाम था।
गुस्से में मंच से उतरे पूर्व मंत्री
बैठक में शामिल होने राज्य के पूर्व यूडीएच मंत्री और निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और सलूंबर के विधायक अमृतलाल मीणा पहुंचे। दोनों नेता मंच पर गए लेकिन कुर्सियों पर अपना नाम नहीं देखकर नाराज होकर नीचे उतर गए। मंच के सामने कार्यकर्ताओं के लिए लगी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। मंच से भाजपा नेता प्रमोद सामर और उदयपुर शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली दोनों नेताओं के पास गए और मंच पर आकर बैठने को कहा।
कृपलानी बोले- ‘वे तो कार्यकर्ताओं के बीच ही बैठेंगे।’ बार-बार आग्रह पर भी कृपलानी टस से मस नहीं हुए। इस बीच भाजपा उदयपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भट्ट भी आ गए। उन्होंने सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा को मंच पर आने को कहा। मीणा ने भी मना कर दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि मंच पर उनके नाम कुर्सी लगी है। मंच पर चले लेकिन दोनों नहीं गए। मीणा गुस्से में बोले- ‘जब हमारा नाम ही नहीं तो हम क्यों आए।’ काफी मान-मनुहार के बाद दोनों नेता माने और मंच पर गए।
सीएम साढ़े चार बजे पहुंचे मंच पर
बैठक में साढ़े चार बजे मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे। सीएम शर्मा का यहां पर बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और पिंकेश पोरवाल ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का भाजपा उदयपुर शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली और देहात अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने स्वागत किया।