सामान और लाखों रुपए की नकदी चुराई, एक माह पहले 41 दुकानों पर हुई थी कार्रवाई
दुकानें बंद होने के बाद व्यापारी दुकानों से अपना सामान बाहर निकालने की अनुमति मांग रहे थे। ऐसे में नगर निगम ने मंगलवार को यह अनुमति दी। व्यापारियों ने जब सामान बाहर निकालने के लिए मंगलवार को दुकानें खोली तो वहां कई सामान और नकदी गायब मिले। ऐसे में व्यापारियों के होश उड गए। एक-दो दुकानों के रोशनदान और खिड़की टूटी हुई मिली।
लोहे के एक दुकान से ड्रिलिंग मशीन सहित कई सामान चोरी हुआ। वहीं बुक्स की दुकान से भी नकदी सहित सामान चोरी होने की शिकायत है। व्यापारियों का कहना था कि नगर निगम द्वारा दुकानें सीज करने के बाद वे बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में जो सामान बचा हुआ था, वह भी चोर चुराकर ले गए। व्यापारियों ने पुलिस से चोरों को पकड़कर सामान बरामद करने की मांग की है।
करीब एक माह पहले नगर निगम ने दुकानों के निर्माण की स्वीकृति और भू-उपयोग परिवर्तन के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर 41 दुकानों को सीज कर दिया था। इन दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था। तब से यह दुकानें बंद थी।