सोशल मीडिया पर लिखा- याचना नहीं, अब रण होगा; कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
कोटा से विधायक रहे और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल जल्द ही कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को वे इसकी घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि गुंजल कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रहलाद गुंजल कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में हैं। उनके साथ कोटा से ही दो अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं।
इधर, कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बीच मंगलवार शाम गुंजल ने अपने X अकाउंट पर प्रख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता को कोट कर लिखा- ‘याचना नहीं अब रण होगा।’ गुंजल की इस पोस्ट को भी उनके भाजपा छोड़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
धारीवाल के सामने लड़ा था चुनाव
विधानसभा चुनाव में गुंजल ने कोटा उत्तर से बीजेपी से चुनाव लड़ा था। उनके सामने कांग्रेस से शांति धारीवाल थे। हालांकि, करीब 2000 से ज्यादा वोटों से गुंजल चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान जब बीजेपी की टिकट की घोषणा हुई थी तो प्रहलाद गुंजल का नाम शुरुआती लिस्ट में नहीं आया था। इस मामले में आलाकमान की समझाइश पर प्रहलाद गुंजल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले थे और इसके बाद भाजपा की लिस्ट में उनका नाम आया था। हालांकि, जब वह चुनाव हारे तो इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेताओं पर ही चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था।