अब तक 8 सीटों पर आमने-सामने कैंडिडेट की तस्वीर साफ; अधिकांश होली के बाद भरेंगे नामांकन
राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया भी 20 अप्रैल से शुरू हो गई है।
अब तक 8 सीटों पर स्थिति क्लियर, भाजपा 15 और कांग्रेस 10 नाम कर चुकी घोषित
राजस्थान में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में 25 में से 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा पहले ही 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। ऐसे में 8 सीटों की तस्वीर स्पष्ट हो गई है कि इस बार चुनाव में कौन-से उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
अब तक बीकानेर, जोधपुर, जालोर-सिरोही, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है।
प्रत्याशी सहित 5 ही व्यक्ति अधिकारी के कमरे में प्रवेश कर सकेंगे
नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को एंट्री करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं है। नामांकन भरने पहुंचे वाले के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई है।