पाकेट में रखते समय हुआ हादसा, मासूम के सिर और आंख से बहने लगा खून
ब्लू टूथ से कनेक्ट इयरबड से गाने सुनना एक मासूम के लिए भारी पड़ गया। चार्जिंग बॉक्स में रखते समय इयरबड में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण बच्चे की दो उंगलियां फट गई। वहीं बच्चे की आंख, सिर और पैर पर भी गहरे जख़्म आए।
हादसा भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के भकलिया गांव में गुरुवार को हुआ। गांव में आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले लादुराम का परिवार अपने बेटे राहुल(12) के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दो अंगुलियां फट गई
पड़ौस के खेत में काम कर रहे मिठ्ठू लाल तिवारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। राहुल खेत पर झूला झूल रहा था और ब्लू टूथ से कनेक्ट इयरबड से गाने सुन रहा था। रेंज से दूर होने पर इयरबड पर गाने बजना बंद हो गए। इसी बीच जब राहुल उन्हें पाकेट में रखने लगा तो इयरबड चार्जिंग बॉक्स में ब्लास्ट हो गया। इससे उसके हाथ की दो अंगुलियां फट गई।
आंख और सिर से बहने लगा खून
वहीं आंख, सिर से भी खून बहने लगा। ब्लास्ट के बाद वह झूले से नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर में भी चोट आई। घायल को इलाज के लिए बाइक पर महात्मा गांधी अस्पताल में लेकर गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ओटी में भर्ती किया। वहीं हाथ की दो उंगली और पैर पर टांके भी लगाए गए है।