सीसीटीवी में ज्वेलर के ऊपर बैठा दिखा बदमाश, दो फरार
उदयपुर में ज्वेलर की हत्या कर 80 लाख रुपए का सोना लूटने के मामले में नया खुलासा हुआ है। सामने आया है कि बदमाशों को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी। ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर लूट का प्लान बनाया था। प्लान बनाकर पैसा जुटाना चाहते थे। एक CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में आए फोटो में एक बदमाश ज्वेलर के ऊपर बैठा दिख रहा है।
ज्वेलर की शॉप के सीसीटीवी से आए फोटो में लुटेरों में से एक शोरूम मालिक अनिल जैन (पचौरी) के ऊपर बैठ गया और लूट की वारदात को अंजाम देता गया। ज्वेलर जैन नीचे दबा रहा और लुटेरे सोना निकालते गए।
फरार लुटेरों की 15 टीम कर रही तलाश
मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े एक आरोपी विकास चौधरी (सीआईएसएफ जवान) से पुलिस की पूछताछ जारी है। उदयपुर पुलिस फरार दो आरोपी आशीष चौधरी और संदीप चौधरी को खोज रही है। इसके लिए अलग-अलग 15 टीम भेज रखी है। इनमें से दो टीमें राजस्थान से बाहर भेजी गई है। पुलिस हरियाणा पुलिस से भी सम्पर्क में है। तीनों बदमाश हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी विकास और आशीष को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी और उसमें उन्होंने पैसे लगाए। बताते है कि विकास को करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई के लिए वे दिमाग लगा रहे थे। पुलिस का अंदेशा है कि इस राशि को लेकर ही उन्होंने यह साजिश रची हो। पुलिस सभी फेक्ट को आधार मानकर पूछताछ कर रही है।
कैमरे, सायरन, हुटर के साथ गार्ड लगाने काे बोले
घटना के बाद और आने वाले त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा के साथ हाथीपोल थाने में हुई बैठक में व्यापारियों को सावधानी और जागरूकता को लेकर संदेश दिया। बीते शाम हुई बैठक में CLG सदस्यों के साथ ज्वेलर्स संचालको को भी शामिल किया गया।
यह है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि 20 मार्च को उदयपुर में जैनम ज्वेलर्स के ज्वेलर की हत्या कर 80 लाख रुपए का सोना लूटने की घटना हुई। इसमें एक आरोपी गिरफ्तार किया गयाा जो सीआईएसएफ का जवान है। यह घटना भूपालपुरा थाना क्षेत्र में व्यस्त रहने वाली अशोक नगर मैन रोड पर हुई। वहां से आरोपी भागते हुए आयड़ इलाके में पहुंच गए और आयड़ में चारभुजा मंदिर वाली गली से गुजरे।
उस गली में स्कूटी पर बैठे साजिद नाम युवक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसने विरोध किया तो फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसी दौरान कॉन्स्टेबल भंवर विश्नोई वहां पहुंच गए। बदमाशों ने कॉन्स्टेबल पर भी फायरिंग कर दी।
कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास के घरों से लोग निकल कर आए। इतने में एक आरोपी स्कूटी से फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बदमाश विकास ने थाने में भी पूछताछ के दौरान पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने इसके पैर में गोली मार कर पकड़ा।