इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में लगी सिलेक्शन वन घास लगाई; डे-नाईट मुकाबलों के लिए भी उपयुक्त
झीलों की नगर उदयपुर में एक नया क्रिकेट मैदान तैयार हो गया है और जल्द इसे शुरू किया जाएगा। यह एक तरह से उदयपुर के खेल पॉकेट महाराणा प्रताप खेलगांव चित्रकूट नगर का एक हिस्सा होगा। खेलगांव कैंपस के बीच मैदान में तैयार किए इस स्टेडियम से शहर के बीच सरकारी संस्था महाराणा प्रताप सोसाइटी की और से संचालित स्टेडियम होगा। इस पर करीब 1.15 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इस पर यह राशि उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने खर्च की है।
खिलाड़ियों को उपलब्ध होगा ग्राउंड
झाला ने बताया- अब वहां पर क्रिक्रेट मैच खेलने के लिए शहरवासियों के लिए यह मैदान उपलब्ध रहेगा। महाराणा प्रताप सोसाइटी की बैठक में इसके शुल्क तय किया जाएगा और उसके बाद उसी के अनुसार यहां मैच आदि के लिए यह ग्राउंड दिया जाएगा। उदयपुर शहर के अंदर किक्रेट के लिए गांधी ग्राउंड के बाद यह दूसरा मैदान होगा। असल में गांधी ग्राउंड में आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम होते रहते है। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्र दिवस, रावण दहन से लेकर राजनीतिक सभाएं और अन्य आयोजन वहां होते रहते हैं जिससे क्रिकेट प्रेमियों को कई बार निराश होना पड़ता है।
दर्शकों-खिलाड़ियों के लिए रहेंगी ये सुविधाएं
झाला ने बताया- इस क्रिकेट मैदान पर दूसरा चरण का काम होगा तो इसका पूर्ण स्वरूप हो पाएगा। अभी इसमें पवेलियन और दर्शक दीर्घा का निर्माण होना बाकी है। वैसे अभी दूसरे चरण के काम को लेकर कोई प्रावधान तय नहीं किए गए है। शहर में गोवर्धन सागर में शिकारवाड़ी और सहेली नगर रोड पर फील्ड क्लब मैदान पर सर्वाधिक मैच होते है। शहर में क्रिकेट से जुड़ी प्रतियोगिताओं को लेकर सर्वाधिक बुर्किंग इन ग्राउंड को लेकर होती रहती है। शिकारबाड़ी फ्लड लाइट वाला क्रिकेट ग्राउंड है। मैदान पर डे नाइट मुकाबले के लिए 35 मीटर की फ्लड लाइट के चार टावर लगवाए गए हैं। हर टावर पर एक हजार वॉट की 18 एलईडी लगी हैं। अब इस ग्राउंड पर रणजी और इंटरनेशनल स्तर के मुकाबले हो सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार है ग्राउंड
उदयपुर खेल गांव के प्रभारी ललित सिंह झाला ने बताया- उदयपुर के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया लेकिन अभी पवेलियन का निर्माण नहीं हुआ है। मैदान पर जयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में लगी सिलेक्शन वन घास को लगाया गया है। मैदान पर काली मिट्टी के 5 पिच तैयार किए गए हैं। मैदान के आमने-सामने की तरफ 100 मीटर और लेग और ऑफ में 80 मीटर की बाउंड्री है जो कि इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार है।
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार है ग्राउंड
उदयपुर खेल गांव के प्रभारी ललित सिंह झाला ने बताया- उदयपुर के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया लेकिन अभी पवेलियन का निर्माण नहीं हुआ है। मैदान पर जयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में लगी सिलेक्शन वन घास को लगाया गया है। मैदान पर काली मिट्टी के 5 पिच तैयार किए गए हैं। मैदान के आमने-सामने की तरफ 100 मीटर और लेग और ऑफ में 80 मीटर की बाउंड्री है जो कि इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार है।