ई-पेपर

खेत में सो रहे किसान पर लेपर्ड ने किया हमला


पीठ और हाथ पर चोट के निशान, शोर मचाया तो लेपर्ड भाग गया

उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में आज सुबह लेपर्ड ने गांव में खेत पर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति का घासा प्राथमिक स्वास्थ्य पर उपचार चल रहा है।

मावली तहसील में आज सवेरे करीब दस बजे की घटना है। नूरड़ा ग्राम पंचायत के पीपरोली गांव में खेत पर फसलों को पिलाई कर रहे किसान पीपरोली निवासी सोहन सिंह (58) पुत्र भंवर सिंह कितावत पर लेपर्ड ने हमला कर दिया।

जिस समय लेपर्ड ने उन पर हमला किया उस समय उनके पास कोई नहीं था, वे अकेले उनके खेत पर थे। बाद में जैसे हीं वहां पास के ग्रामीणों को पता चला तो सोहन सिंह को घासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। लेपर्ड ने सोहन सिंह के हाथ और पीठ पर झपट्टा मारा जिससे उस भाग में चोट लगी।

एक महीने पहले बंबोरा में पांच पर हमला किया था
लेपर्ड ने उदयपुर जिले के बंबोरा गांव में भी आतंक मचाया था। गांव में लेपर्ड दोपहर 2 बजे घुसा और उसने इतना आतंक मचाया कि 5 लोगों को जख्मी कर दिया। दो लोगों का सिर अपने जबड़े में दबोच लिया था। एक युवक के शरीर पर तो 100 टांके आए थे। ​​​​​​

हाथ में जो कुदाली थी उससे बचाव किया
सोहन सिंह ने बताया कि जब लेपर्ड ने उन पर एकाएक हला किया तो वे घबरा गए। तुरंत उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए अपने हाथ में मिटटी खोदने की जो लोहे की कुदाली थी उससे ही लेपर्ड को मारा और शोर मचाया तो लेपर्ड वहां से भाग निकला। इसी शोर के बीच वहां दूसरे खेतों के ग्रामीण वहां पहुंच गए। बाद में वन विभाग को सूचना दी​ जिस पर उदयपुर से वन विभाग की टीम रवाना हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?