रोडवेज-प्राईवेट बसों से पंजाब-हरियाणा में नशे की तस्करीप्रतापनगर पुलिस ने 5 महिला सहित 7 आरोपी पकड़े, 40 लाख कीमत का 123 किलो डोडा-चूरा बरामद
उदयपुर से रोडवेज और प्राईवेट बसों के जरिए पंजाब और हरियाणा में नशे की तस्करी हो रही थी। इस गिरोह में हरियाणा-पंजाब की पांच महिलाओं सहित 7 लोग शामिल हैं जिनकी लीडर 60 साल की बलजीत कौर हैं। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस अंतरराज्य डोडा चूरा तस्करी गिरोह सभी 7 आरोपियों को बीती रात देबारी-काया ओवर ब्रिज से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 123 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।
इसे उदयपुर से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था। इस गैंग की लीडर 60 साल की बलजीत कौर है। अन्य महिला सदस्यों की उम्र भी लगभग इतनी ही है। हालांकि, गैंग के पुरुष सदस्यों में शामिल हरियाणा के फतेहबाद का राहुल बेनीवाल महज 19 साल का है तो हरियाणा निवासी सुखा सिंह सरदार 36 वर्ष का है। बुधवार देर रात इन्हें उदयपुर में देबारी-काया ओवर ब्रिज से प्रतापनगर पुलिस ने पकड़ा था।
5 माह में 7 बार आए आरोपी, 600 किलो डोडा-चूरा खरीद चुके
पिछले 5 माह में 7 बार चित्तौड़गढ़-मंगलवाड़ में आ चुके हैं और यहां से करीब 600 किलो डोडा-चूरा खरीद कर ले जा चुके हैं। गैंग की सरगना बलजीत कौर कई साल से पंजाब में मादक पदार्थ बेच रही है। पहले वह मध्यप्रदेश से इन्हें खरीद कर लाती थी, लेकिन वहां गतिविधि बढ़ने पर पकड़े जाने के डर से मेवाड़ का रुख कर लिया।
इन्होंने बुधवार को चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ चौराहे के पास कीर की चौकी गांव से 123 किलो डोडा- चूरा खरीदा था। ये इन्हें 14 बैगों में भरकर बस में उदयपुर पहुंचे। यहां देबारी-काया ओवरब्रिज पर पंजाब जाने के लिए बस का इंतजार करते समय गश्त कर रहे प्रतापनगर थाने के थानाधिकारी भरत योगी ने इन्हें पकड़ा था।