बोले- जुमलों की सरकार सीटें तो नहीं ला पाएगी, पेट्रोल जरूर 400 पार कर देगी
लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने आज नामांकन दाखिल किया। मीणा ने नाम निर्देशन पत्र के चार सेट दाखिल किए। इस दौरान मीणा ने उदयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार अंदर साथ में आए।
सीटें तो नहीं पेट्रोल जरूर 400 पार हो जाएगा: मीणा
बाद में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने भाजपा को निशाने पर लिया। मीणा ने कहा कि ये जुमलों की सरकार है और जिस तरह से 400 पार सीटें लाने की बात कर रही है। वे बोले ये उतनी सीटें तो नहीं लाएंगे लेकिन ये 400 पार पेट्रोल और डीजल जरूर कर देंगे। मीणा ने कहा कि महंगाई चरम पर है, रोजगार का कोई पता नहीं है। ये केवल लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
मीणा ने कहा कि जो सहयोग उदयपुर कलेक्टर और जनजाति आयुक्त के पद पर रहते हुए उदयपुर की जनता ने मुझे दिया वहीं सहयोग यहां दे मै उदयपुर को जरूर आकर लेकर जाऊंगा। अब उदयपुर के नगर निगम प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी मीणा के समर्थन में जनसभा शुरू हो गई है जिसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित कर रहे हैं।