ई-पेपर

जसवंत सिंह को हराकर जीता था, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की हैसियत नहीं है


कांग्रेस प्रत्याशी आंजना बोली, “ऐसा लगता है कि मोदी पहले आए और फिर राम।

“चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मैंने पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को इसी चित्तौड़ से हराया है। उनका नाम था और उनकी जितनी हैसियत थी, उतनी तो भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की नहीं होगी।

आंजना बोले- आज राम मंदिर को लेकर बात कर रहे हैं। मंदिरों में हमारी भी आस्था है, सुबह उठते ही राम-राम ही बोलते हैं। इनकी बातों से ऐसे लगता है कि मानो मोदी जी पहले आए और रामजी बाद में आए हो, इस तरह की बातें ये करते हैं। आंजना ने ये बात चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की उदयपुर जिले में आने वाली वल्लभनगर विधानसभा के कुराबड ब्लॉक में रविवार रात बंबोरा में सभा के दौरान कही। भाजपा ने आंजना के सामने सीपी जोशी को उतारा है।

चार जून के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा देंगे

बंबोरा की सभा में आंजना ने कहा कि जिन विषयों के लिए राहुल गांधी लड़ रहे हैं, उनको हम आगे बढ़ाएंगे। 10 साल का समय बहुत हो गया है, खूब नारे लग गए मोदी-मोदी। अब वो माहौल भी नहीं है। मोदी की गारंटी की बात कर रहे हैं, गारंटी तो 2014 में भी दी थी कि डीजल-पेट्रोल के दाम कम कर देंगे, किसानों की आय दुगुनी कर देंगे, युवाओं को दो करोड़ को रोजगार देंगे, उनका क्या हुआ। अब नई गारंटी की बात करने लग गए। राजस्थान में अशोक गहलोत की गारंटी चली और अब इनकी सरकार उनको बंद कर रही है। मैं आज आपको बोल रहा हूं लोकसभा चुनाव का परिणाम आते ही चार जून के बाद दस रुपए पेट्रोल डीजल पर ये बढ़ा देंगे, देख लेना।

आंजना बोले- सीपी तो हमारे घर का भाई है

आंजना बोले- मेरे सामने चित्तौड़ में जो भाजपा प्रत्याशी है, वे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। भाजपा के उस समय में हिंदुस्तान के टॉप नेता रहे जसवंत सिंह जसोल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?