ई-पेपर

सीपी जोशी बोले- राम मंदिर बनवाकर अच्छा किया


मंत्री दिलावर ने कहा- कांग्रेस को वोट दिया तो समझ लेना राम भक्त के हत्यारों को दिया

लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन के दूसरे चरण में बुधवार को नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। दूसरे चरण के लिए 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। कई बड़े नेता आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गए हैं।

इनमें भीलवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी, पाली से भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी, बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और जालोर-सिरोही सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी सहित तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है। कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला सभा के बाद नामांकन करेंगे।

सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित तमाम नेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा भी करेंगे।

जोशी ने भाजपा पर निशाना साधा

नामांकन भरने के बाद सीपी जोशी ने कलेक्ट्रेट के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। वे बोले- मंदिर बनाने का काम उन्होंने किया अच्छा किया, सुप्रीम कोर्ट का फैसला था। मंदिर बनना चाहिए सभी की आस्था है, लेकिन मंदिर बनने से देश की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है। धर्म-आस्था व्यक्तिगत निष्ठा का सवाल होता है, देश को निर्माण करने का काम नीति के आधार पर होता है। नीति निर्माण का काम देश की हर पार्टी को करना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?