उदयपुर में बाप पार्टी के प्रत्याशी ने भरा पर्चा, पहले टाउनहॉल से देहलीगेट तक निकाली रैली
लोकसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन उदयपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के प्रकाश चंद्र बुज ने नामांकन दाखिल किया। बुज अपने समर्थकों के साथ ऊंट पर बैठकर आए। इससे पहले टाउनहॉल से देहलीगेट तक उनकी रैली निकली।
टाउनहॉल से बुज नामांकन के लिए समर्थकों के साथ रवाना हुए। बड़ी संख्या में अलग अलग विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं के साथ वे बापूबाजार होते देहलीगेट पहुंचे। वहां पर तय सीमा से पहले ही सभी कार्यकर्ता बैठ गए जहां पर अलग अलग पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
बाद में बुज प्रस्तावकों के साथ कलेक्टरी पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के समक्ष नामांकन दाखिल किया। धरियावद विधायक थावरचंद डामोर और आसपुर विधायक उमेश भाई भी साथ आए है।
इस दौरान बाहर मीडिया से बातचीत में बुज ने कहा कि शिक्षा को मजबूत करने पर हम काम करेंगे। हम सबको साथ लेकर चलेंगे, अब तक सालों से दो दल ही यहां राज करते आए है और अब परेशान जनता के सामने तीसरा मोर्चा है और वे पूरा आशीर्वाद देंगे।
उदयपुर सीट से आज आखिरी दिन बसपा के दलपत राम गरासिया और निर्दलीय कानजी लाल डामोर ने भी नामांकन दाखिल किया।