मार्च महीने के आंकड़े जारी, 1.66 लाख टूरिस्ट आए उदयपुर, फरवरी के मुकाबले भी बढ़ा ग्राफ
झीलों की नगरी में पर्यटकों का ग्राफ बढ़ने का क्रम जारी है। वैसे यूं देखे तो इस साल में सर्वाधिक टूरिस्ट साल के शुरूआत में जनवरी में ही आए लेकिन इसके बाद के महीने में भी टूरिस्ट का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो विदेशी टूरिस्ट का नंबर भी बढ़ रहा है।
टूरिज्म डिपार्टमेंट की और से जारी आंकड़ों के अनुसार उदयपुर में मार्च महीने में 1 लाख 66 हजार आएा। वैसे यूं तो पिछले पिछले 14 साल में मार्च महीने की तुलना करे तो यह सर्वाधिक पर्यटक है।
जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने में में 1 लाख 46 हजार देसी पर्यटक और 20,634 विदेशी पर्यटक आए है। इससे पहले के फरवरी महीने में 1 लाख 42 हजार 300 देशी पर्यटक तो 21,563 विदेशी टूरिस्ट आए। पिछले साल मार्च महीने में 1 लाख 38 हजार देसी पर्यटक और 14026 विदेशी आए थे।
टूरिज्म डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर शिखा सक्सेना का कहना है कि अब उदयपुर आने वाला टूरिस्ट यहां से आसपास की साइट पर भी जा रहे है। उनका कहना है कि यहां टूरिस्ट का नंबर बढ़ना शुभ संकेत है।