ई-पेपर

उदयपुर लोकसभा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में


नाम वापसी में 2 दिन का समय शेष; 3 निर्दलीयों में एक महिला भी

लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद अब नामांकन वापसी पर सबकी नजर हैं। उदयपुर लोकसभा सीट से आठ प्रत्याशी मैदान में जिन्होंने अलग अलग 15 नामांकन पत्र दाखिल किए। एक दिन पहले नामांकन पत्रों की संवीक्षा में सभी नामांकन सही पाए गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल है। उस दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

कार्मिक कर सकेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को प्रस्तावित प्रथम चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त कार्मिक आज से डाक मत पत्र से मतदान कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि पुलिस, एमबीसी तथा आरएसी के जवानों के लिए पुलिस लाइन उदयपुर, पंचायत समिति मुख्यालय सलूम्बर तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खेरवाड़ा में 6 से 8 अप्रेल तक फैसिलिटी सेंटर स्थापित रहेंगे। संबंधित कार्मिक उक्त अवधि के दौरान सुबह 9 से 5 बजे के मध्य इन सेंटर्स पर डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

उदयपुर लोकसभा सीट 8 नामांकन

  1. मन्नालाल रावत,भाजपा
  2. ताराचंद मीणा, कांग्रेस
  3. प्रकाशचंद्र बुज, बाप
  4. दलपत राम गरासिया, बसपा
  5. राजेंद्र कुमार मीणा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी
  6. डाॅ. सविता कुमारी अहारी, निर्दलीय
  7. कानजीलाल डामोर, निर्दलीय
  8. प्रभुलाल मीणा, निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?