11 के फॉर्म जांच में सही पाए गए; 8 तक ले सकेंगे नाम वापस
राजसमंद लोकसभा सीट के लिए आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, जिसके तहत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कलेक्टरी में नामांकन प्रक्रिया चली। इसमें कुल 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र आरओ डॉ. भंवर लाल को पेश किए। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 2 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए और 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।
सांख्यिकी प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस से दामोदर प्रसाद गुर्जर, भाजपा से महिमा कुमारी मेवाड़, बीएसपी से राम किशन भादु, भारतीय जन अधिकार पार्टी से घनश्याम सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अर्पित छाजेड़, जितेंद्र कुमार खटीक, नारायण सोनी पुत्र गोपी लाल सोनी, धर्म सिंह पुत्र बाबू सिंह, भीम ट्राइबल कांग्रेस से प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र किशन लाल वर्मा, निर्दलीय नीरू राम कापड़ी और निर्दलीय मोहन सिंह पुत्र भूर सिंह के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए।
प्रत्याशी कृष्णा देवी गुर्जर पत्नी दामोदर प्रसाद गुर्जर और डॉक्टर घनश्याम मुरडिया पुत्र राम रतन मुरडिया निर्दलीय का नामांकन पत्र खारिज हुआ। प्रत्याशी 8 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। जिसके बाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो पाएंगी।