कांग्रेस नेता बोले- लॉटरी में जिसका नाम निकले, वो हार जाए, दुनिया में कहीं नहीं होता
हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा चुनाव हारने के करीब 40 दिन बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सिंघवी ने ड्रा के माध्यम से विजेता घोषित करने के चुनाव अधिकारी के फैसले को चुनौती दी है।
27 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन को लॉटरी के चलते विजेता घोषित किया गया था। क्योंकि हर्ष और सिंघवी दोनों को 34-34 वोट मिले थे।
सिंघवी ने हिमाचल प्रदेश में अपनी याचिका दायर करने के बाद कहा, ऐसा कोई कानून, नियम नहीं कहता है कि जिस व्यक्ति का नाम लॉटरी में निकला है वह हारा हुआ है।
सिंघवी बोले- दुनिया में ऐसा कहीं नहीं होता
अभिषेक मनु सिंघवी ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा- ऐसा दुनिया में कहीं नहीं होता है। आप पुरानी परंपरा और प्रथाओं को उठाकर देख लें, जब भी दो लोगों के बीच कोई मुकाबला होता है और लॉटरी से नाम निकालें तो जिसका नाम बाहर आए, उसे विजेता होना चाहिए। यदि हाईकोर्ट ने हमारी दलीलें स्वीकार कर लीं, तो परिणाम को गलत घोषित करना पड़ेगा।