मावली से देवगढ मदारिया गेज परिवर्तन का चलेगा काम
राजसमंद में मावली से कामलीघाट मीटरगेज रेल सेवा 27 अप्रैल से बंद होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार मावली से मारवाड़ जंक्शन रेल लाईन के बीच ब्रोडगेज लाईन का कार्य चलने के कारण 27 अप्रैल से मावली से कामली घाट के बीच चलने वाली मीटर गेज रेल सेवा बंद कर दी जाएगी।
मावली से देवगढ मदारिया कुल 99 किमी के रूट को क्लियर करने के लिए रेलवे प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें रेल के डिब्बे मारवाड़ शिफ्ट किए जाएंगे। इसके बाद मावली से मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर ट्रेन जो पिछले 88 सालों से चल रही थी वो अब बंद हो जाएगी। जबकि कामली घाट से मारवाड़ जंक्शन के बीच ट्रेन का संचालन जारी रहेगा जिसका टाईम टेबल जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा कामली घाट से मारवाड़ जंक्शन के बीच वेलिक्विन ट्रेन का संचालन भी यथावत रहेगा।
गत 10 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी ने मावली से मारवाड़ जंक्शन मीटरगेज लाईन के खंड नाथद्वारा से देवगढ मदारिया को मीटर गेज से ब्रोडगेज में परिवर्तन करने के लिए शिलान्यास किया था। ये दशकों पुरानी मांग थी जो पूरी की गई। इसके बाद इस ट्रैक पर ब्रॉडगेज रेल लाईन बिछाने का काम शुरू हो गया लेकिन दोनों पटरियां पास पास होने के कारण यह काम धीमा चल रहा था। अब मीटर गेज रेल लाईन बंद होने से ब्रोडगेज रेल लाईन का काम ओर अधिक तेजी से पूरा होगा।