रेलमगरा में प्रशिक्षण शिविर में प्रतिज्ञा भी दिलाई
राजसमंद में रेलमगरा स्थित आईडीटीआर अशोक लैलेंड वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं का 30 दिवसीय फोर व्हीलर ड्राइविंग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। इस दौरान 91 महिलाओं को हल्के मोटर वाहन का प्रशिक्षण सहित वाहन से संबधित जरूरी जानकारियां दी गई। समापन के दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा रहीं।
संस्थान के निदेशक ने बताया कि 30 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कैम्प में महिलाओं को वाहन चलाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा, वाहन के रखरखाव, सिमुलेटर, इंजन, गियर बॉक्स, ब्रेक, क्लच और टायर के बारे में बताया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रदेश के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी हैं। सभी प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली कि वह सड़क सुरक्षा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। अतिथियों ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संदर्भ में उनके अनुभवों भी सुने।