एसओजी ने सभी आरोपियों की 12 दिन की रिमांड मांगी, कोर्ट में हो रही सुनवाई
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले 11 ट्रेनी एसआई और एक कॉन्स्टेबल को आज फिर से जयपुर एसओजी कोर्ट में पेश किया है। एसओजी सभी आरोपियों की 12 दिन की रिमांड की मांग की है। इससे पहले 4 अप्रैल को सभी आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया था।
इस दौरान महिला और पुरुष एसआई ने कोर्ट के सामने एसओजी पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस पर कोर्ट ने एसओजी के अधिकारियों को सभी आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए कहा था। जो हर 24 घंटे में करवाना था।
ये है मामला
बता दें कि एसओजी की टीम 2 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। इसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद बुधवार को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।