ई-पेपर

टैंपो से गिरने पर डेढ़ साल की बच्ची की मौत


बैलेंस बिगड़ने पर सड़क पर गिरी, गुजरात जा रहा था परिवार

लोडिंग टैंपो से डेढ़ साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गई। बच्ची परिवार के साथ टैंपों में बैठकर अपने घर जा रही थी। अचानक बैलेंस बिगड़ने पर बच्ची टैंपों से सड़क पर गिर जब पूरा परिवार लोडिंग टेम्पो में बैठकर अपने गुजरात में पंचमहल स्थित अपने घर जा रहा था। तभी चलते हुए लोडिंग टैंपो से अचानक बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे रोड पर गिर गई।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद ने बताया कि हादसा हादसा बलीचा बाइपास स्थित चरणकमल रेस्टोरेंट के सामने हुआ। डेढ़ साल की बच्ची लक्ष्मी पुत्री अजय कुमार वादी निवासी पंचमहल गुजरात की मौत हो गई। बच्ची के सिर और हाथ पर चोट लगी और काफी खून बह गया। परिजन तुरंत बच्ची को एमबी सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

टैंपों के पीछे के गेट से गिरी बच्ची

थाने के एएसआई गंगाराम ने बताया कि परिवार उदयपुर में मजदूरी का काम करता है। काम होने के बाद खुद के ही लोडिंग टैंपों से गुजरात जा रहा था। टैंपों में बिस्तर सहित कुछ अन्य सामान भी रखा था। माता-पिता, उनका 3 साल का बेटा और डेढ़ साल की बच्ची सवार थे। मां अपने 3 साल के बेटे को सुला रही थी। इस दौरान बच्ची टैंपों से नीचे गिर गई। टैंपों में पीछे की तरफ का गेट महज एक से डेढ़ फीट ही ऊंचा था। गेट ऊंचा होता तो बच्ची की जान बच सकती थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?