ई-पेपर

शाह ने घोषणा की- रामनवमी पर रामलला का जन्मदिन घर में मनाया जाएगा


मंडला में कहा- “घमंडिया गठबंधन चाहते हैं उनके बेटा और बेटी आगे बढ़ें”

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंडला में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है। उनको खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर और रहने के लिए आवास दिए हैं।’

शाह ने गुरुवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनियाभर में 5वें नंबर पर लाए हैं। मोदीजी को तीसरी बार पीएम बना दो, इसे तीसरे नंबर पर पहुंचा देंगे।

उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर कहा, ‘घमंडिया गठबंधन के नेता चाहते हैं कि उनके बेटा और बेटी ही आगे बढ़ें।’

इससे पहले शाह करीब एक बजे जबलपुर पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। मंडला के बाद शाह कटनी जाएंगे। वे कटनी जिले के बरही में जनसभा लेंगे, यह खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आता है। वे दोपहर करीब दो बजे सभास्थल विजयनाथ धाम ग्राउंड पहुंचेंगे।

मोदीजी को तीसरी बार पीएम बना दो: शाह

मोदीजी ने देश के अर्थतंत्र को 11वें से 5वें नंबर पर लाए हैं। मोदीजी को तीसरी बार पीएम बना दो, तीसरा अर्थतंत्र बना देंगे।

शाह बोले- कांग्रेस ने राम मंदिर का काम लटकाया

शाह ने लोगों से पूछा- अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं बनना चाहिए। कांग्रेस ने इस काम को लटकाने का काम किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?