ई-पेपर

पुरानी ज्वैलरी चमकाने के बहाने 4 लाख का सोना लूटा


महिला को झांसा देकर घर में घुसे दो बदमाश,  सोने के कड़े लेकर भागे

पुरानी ज्वैलरी को चमकाने वाला पाउडर बेचने के बहाने दो बदमाशों ने लूट की वारदात की। महिला को झांसा देकर दोनों में घर में घुसे और करीब 4 लाख रुपए का 5 तोला सोना लेकर फरार हो गए। लूट की घटना उदयपुर के प्रतापनगर की है।

प्रतापनगर के सुंदरवास स्थित अरविंद नगर में रहने वाले अनिल लोढ़ा ने मामला दर्ज करवाया है। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए।

पुराना बर्तन चमकाकर बताया

अनिल लोढ़ा की पत्नी अनीता लोढ़ा ने बताया कि घटना के वक्त घर पर वे, उनकी सास और 20 साल का बेटा था। सास घर के बाहर बैठी थीं और बेटा सो रहा था। बदमाशों ने बड़े शातिर तरीके से पहले उजाला नाम का पाउडर दिखाया। फिर मौके पर ही उसका एक सैंपल खोलकर एक पुराना बर्तन चमकाकर बताया। इसके बाद वे पुरानी ज्वैलरी चमकाने वाला गेरू नाम का पाउडर दिखाने लगे।

चकमा देकर भागे बदमाश

एक बदमाश ने अपनी अंगूठी गर्म पानी में डाल दी और मुझे भी पुराने सोने की ज्वैलरी डालने की बात कही। महिला ने अपने हाथ से सोने के कड़े उतारकर गर्म पानी में डाल दिए और डिब्बा बंद कर दिया। कुछ ही मिनट बाद दोनों आरोपी रसोई से निकलकर बाहर चले गए।

रसोई में खड़ी महिला ने गर्म पानी का डिब्बा खोलकर देखा तो वह हैरानी रह गई। उसमें से सोने के कड़े गायब थे। तुरंत महिला ने घर के बाहर दौड़ते हुए आरोपियों को देखा तो वे नहीं मिले। फिर महिला ने स्कूटी से आसपास तलाशने की कोशिश की लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा।

महिला ने बताया कि वे पाउडर लेने से मना करती रही लेकिन बदमाश उन्हें अपनी बातों में उलझाते रहे। बदमाशों ने ये दावा किया कि कितने ही साल पुराने सोने की चमक अगर काली पड़ गई है तो वे उसे चमका देंगे। इसके लिए आरोपियों ने एक स्टील के बंद डिब्बे में गर्म पानी लाने के लिए कहा। महिला रसोई में गैस पर गर्म पानी करने गई तो आरोपी ये बोलते हुए रसोई तक आ गए कि वे यहां इसका पूरा प्रोसेज समझा देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?