ई-पेपर

PM मोदी ने मोबाइल और वर्चुअल रियलिटी आधारित गेम खेले


गेमर्स बोले- आपको देखकर दिल धक-धक हो रहा, PM ने कहा- होने दीजिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के 7 क्रिएटर्स से मुलाकात की और उनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इन 7 गेमर्स में नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायद धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ महेता और गणेश गंगाधर शामिल हैं।

इन सभी गेमर्स के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। PM मोदी ने इन गेमर्स के साथ गेम्स भी खेले। इस दौरान गेमर्स ने PM से कहा कि आपको देखकर दिल अब तक धक-धक हो रहा है, तो मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा- होने दीजिए।

मोदी ने कहा, ‘मैं बाल कलर करके सफेद करता हूं, ताकि आप लोगों को लगे कि मैं मैच्योर हूं।’

गेमिंग इंडस्ट्री में नए डेवलपमेंट पर भी चर्चा हुई
प्रधानमंत्री ने गेमर्स से गेमिंग इंडस्ट्री में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री में नए डेवलपमेंट पर भी चर्चा की और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की क्रिएटिविटी को पहचाना है।

PM ने पूछा- क्या लड़कियों को पर्याप्त ऑपरच्युनिटी मिलती है?
इसका जवाब देते हुए पायल धारे ने कहा, ‘जब मैंने शुरू किया था तो मेरे पास भी मेरे पास भी 100-200 ऐसे लोगों के मैसेज आते थे कि मैंने आपको देखकर शुरू किया। इंडिया में भी लड़कियां टेक और गेमिंग फील्ड में आगे आ रही हैं।’

प्रधानमंत्री ने गेमर्स से पूछा- मुझे बताने जैसी कोई चीज है क्या? आपके मन में कोई सवाल है?
इसपर गेमर्स ने प्रधानमंत्री से पूछा- क्या कोई रेगुलेटरी बॉडी हो सकती है क्या? इसपर पीएम ने कहा -रेगुलेट शब्द ठीक नहीं होगा वरना सरकार का स्वभाव होता है हर चीज में हस्तक्षेप करना। यह सरकार का मूल नेचर है। अब दो चीजें हैं, पहली- या तो आप उनको दबाने की कोशिश करो या तो कानूनी बंधन लगाकर अलग करो। दूसरी हैं कि आप चीजों को समझो, समझ के हमारे देश के रिक्वायरमेंट के अनुसार उसमें बदलाव करो। उसको कुछ कानून नियम, व्यवस्था के अंदर ढांचे में लाओ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?