हाथ हिलाकर किया लोगों का अभिवादन, बरसाए फूल; बोले- कांग्रेस का सूफड़ा साफ है
उदयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उदयपुर में रोड शो किया। उदयपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो रात 8:11 बजे देहली गेट चौराहा से शुरू हुआ। अमित शाह के रथ में सवार होते ही भाजपा नेताओं ने पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं व जनता का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान शाह ने रथ से कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए। रोड शो बैंक तिराहा, बापू बाजार होते हुए सूरजपोल चौराहा पर रात 8:49 बजे पूरा हुआ। रोड शो करीब एक किमी का रहा। सूरजपोल चौराहे पर करीब 10 मिनट शाह ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आज आधे राजस्थान ने वोटिंग की है। परिणाम बता दूं किसी को बताओगे तो नहीं ना, कांग्रेस का सूपड़ा साफ है।
मेवाड की धरा पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे ने पूरा वातावरण भाजपा मय कर दिया। शुक्रवार को अमित शाह रोड शो में शामिल होने के लिए मारवाड की धरा से मेवाड की धरा पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद देहलीगेट से रोड शो शुरू हुआ। रोड शो में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। रोड शो के शुरू होते ही बापू बाजार में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। रोड शो में दोनों तरफ लोगों ने हाथ हिलाकर अमित शाह का स्वागत किया तो वहीं शाह और शर्मा ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। रोड शो के लिए दीपहर तीन बजे से ही बापू बाजार में आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया हैं। वहीं दूसरी और बड़े-बड़े बेरिकेट्स लगा दिए गए थे। बाजार में दुकानों के दोनों तरफ लगे बेरिकेट्स के बीच से गुजरे अमित शाह के काफिले को देखने के लिए लोगों की भारी भीड उमडी।
राजस्थान में दूसरे चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं ने मेवाड ओर वागड का रूख कर लिया हैं। शुक्रवार को उदयपुर में अमित शाह ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. मनालाल रावत के समर्थन में वोट करने की अपील की। शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। दोनों नेताओं ने देहलीगेट से शुरू हुए रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए चले। अमित शाह के रोड शो के लिए बापू बाजार में दुकानों के दोनों तरफ बेरिकेट्स लगाए गए। वहीं अमित शाह का काफिला सड़क के बीच से गुजरा ताकि दोनों तरफ खडे लोग आसानी से अमित शाह को देख सके और किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो। रोड शो में अमित शाह ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए कुछ जगहों पर मंच भी लगाए गए, जहां पर राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी साथ ही यहीं से भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों ने फूल बरसाकर शाह ओर शर्मा का स्वागत किया। जगह- जगह पर तैनात किए गए पुलिस के जवान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के लिए जगह-जगह पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया साथ ही आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा। बापूबाजार में प्रवेश करने वाले रास्तों को दोपहर में ही बेरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया था। जिससे कोई भी रोड शो के दौरान अंदर प्रवेश नहीं कर सकें।
दोपहर में तीन बजे से बापू बाजार में वाहनों की आवाजाही हुई बंद: उदयपुर के बापू बाजार में दोपहर तीन बजे बाद से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। इससे पहले पूरे बाजार में सफाई की गई। वाहनों के बंद करने की वजह से अन्य मार्गों पर रोड जाम की स्थिति हो गई। खासकर सूरजपोल चौराहे पर बाहन रेंगते हुए नजर आए और लोगों को चौराहा पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। देहलीगेट से बापूबाजार जाने वाली रोड पर पूरी तरह से वाहनों को रोकने से देहलीगेट चौराहे पर भी वाहनों की भीड हो गई। इसके अलावा जगह- जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया ताकि रोड शो के दौरान कोई भी वाहन बापू बाजार में प्रवेश नहीं कर सकें। दोपहर में लोगों की आवाजाही से व्यापारियों में दिखा आक्रोश उदयपुर शहर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर दोपहर तीन बजे बाद बापू बाजार में वाहनों की आवाजाही रोकने से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।