होम वोटर्स को अब दूसरे चरण में वोट का अंतिम अवसर, फिर नहीं कर सकेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर सीट पर चिन्हित बुजुर्गों व दिव्यांगजनों से घर-घर जाकर मतदान कराने का दूसरा चरण चल रहा है। अब तक उदयपुर सीट पर 96 प्रतिशत होम वोटिंग हो चुकी है।
85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग की होम वोटिंग का द्वितीय चरण चल रहा जो 23 अप्रेल को पूरा होगा। कुल वोटर्स 3493 में से 3345 मतदाता वोट डाल चुके है।
होम वोटिंग की प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा ने बताया कि द्वितीय चरण में 14 से 21 अप्रेल तक आयोजित प्रथम चरण के दौरान उपलब्ध कराए गये पते पर अनुपस्थित पाये गये बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को द्वितीय अवसर प्रदान किया जा रहा है। दूसरी बार भी अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे।
ऐसे मतदाताओं के वोटर लिस्ट में उनके नाम के आंगे पीबी अंकित कर रखा है। अगर किसी चिन्हित मतदाता ने होम वोट नहीं किया तो वह मतदान केंद्र पर वोट नहीं कर सकेंगा।