ई-पेपर

दूसरे चरण में जहां चुनौती, वहां पीएम मोदी की सभा


13 में से 5 सीटों पर सीधी टक्कर मिल रही, कल टोंक के उनियारा आएंगे

राजस्थान में दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इनमें से पांच पर बीजेपी को सीधी टक्कर मिल रही है। इसलिए पीएम के राजस्थान में लगातार दौरे हो रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी की जालोर और बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सभा हुई थी। अब पीएम मोदी मंगलवार को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी मंगलवार सुबह 9 बजे उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिन सीटों पर पार्टी को विपक्ष मजबूती से टक्कर दे रहा है। उन सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी को बुलाया जा रहा है। पहले चरण में भी पीएम मोदी ने चुनौती वाली सीटों को साधा था। अब दूसरे चरण में भी पीएम मोदी की उन सीटों पर आ रहे है। जहां पार्टी को विपक्ष से टक्कर मिल रही हैं।

दूसरे चरण में भी कमजोर सीटों पर फोकस

दूसरे चरण की जिन 13 सीटों पर अभी चुनाव होना है। उनमें जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, राजसमंद, अजमेर भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाईमाधोपुर, कोटा और झालावाड़ शामिल हैं। इन 13 में से 5 सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस और उसके गठबंधन से सीधी टक्कर मिल रही हैं। ऐसे में पार्टी इन्ही सीटों पर पीएम मोदी की सभा करवा रही है।

दूसरे चरण में आने वाली बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ हैं। यहां बीजेपी ने केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को फिर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने आरएलपी से पार्टी में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने यहां मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

पहले चरण में भी कमजोर सीटों पर आए थे मोदी
आचार संहिता लगने के बाद पीएम मोदी के राजस्थान में अब तक 8 दौरे हो चुके हैं। पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी के 6 दौरे हुए थे। पीएम मोदी ने आचार संहिता लगने के बाद पहली सभा 2 अप्रैल को कोटपूतली में की। उसके बाद मोदी की दूसरी सभा 5 अप्रैल को चूरू, तीसरी 6 अप्रैल को पुष्कर, 11 को करौली और 12 को बाड़मेर में सभा को संबोधित किया था। वहीं, इसी दिन दौसा में पीएम मोदी का रोड शो भी हुआ था।

जालोर और टोंक-सवाईमाधोपुर में भी सीधी टक्कर
दूसरे चरण की जालोर और टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर हैं। जालोर से बीजेपी ने लुंबाराम और कांग्रेस ने आरसीए के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाया हैं। इस सीट से अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई हैं। वहीं, जातिगत समीकरण भी उनके पक्ष में है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। जालोर में 21 अप्रैल को पीएम मोदी की जनसभा हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?