ई-पेपर

छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, रायगढ़ से सक्ति होंगे रवाना


राजभवन में गुजारेंगे रात; सक्ती-धमतरी में 23 अंबिकापुर में 24 अप्रैल को सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। रायगढ़ एयरपोर्ट से वे जांजगीर के सक्ति सड़क मार्ग से रवाना हो रहे हैं। वे दो दिनों में 3 बड़ी चुनावी सभा करेंगे। आज (23 अप्रैल) PM की जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और धमतरी में सभा होगी। वहीं, अगले दिन यानी 24 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे।

मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट प्लान और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि PM मोदी आज (23 अप्रैल) की रात रायपुर में राजभवन में गुजारेंगे। संभवत: वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ के राजभवन में रुकेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को रायपुर से प्लेन से रायगढ़ स्थित जिंदल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह पीएम मोदी अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। वे 10.35 बजे पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे और 10.45 बजे को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

अंबिकापुर में पीएम मोदी के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपीजी के अधिकारियों की निगरानी में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 24 अप्रैल को अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।

23 अप्रैल की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे मोदी

राजभवन में ठहरेंगे पीएम मोदी, रूट डाइवर्ट

धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे। शाम 06 से 08 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे।

वहीं 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी करीब 21 घंटे प्रदेश में गुजारेंगे। लिहाजा एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरे रूट में यातायात प्रभावित रहेगा।

राजभवन में मंगलवार रात को ठहरेंगे पीएम मोदी

धमतरी से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज की रात रायपुर के राजभवन में रुकेंगे। शाम 6 से 8 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन पहुंचेंगे।

वहीं, 24 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे के बीच इसी रूट से वापस माना विमानतल पहुंचेंगे और अंबिकापुर जाएंगे। इस तरह पीएम मोदी करीब 21 घंटे प्रदेश में गुजारेंगे। लिहाजा एयरपोर्ट से राजभवन तक पूरे रूट में यातायात प्रभावित रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?