भाजपा प्रत्याशी CP जोशी ने कहा- त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने वाले विचारों को मतपेटी में दफन करना है
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक सभा में कहा कि जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो बाबर का बच्चा जय श्रीराम बोलेगा। जोशी का यह बयान सोमवार की रात का है जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। सीपी जोशी अपनी चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के वल्लभनगर विधानसभा के भींडर कस्बे में सभा को संबोधित कर रहे थे। ये विधानसभा उदयपुर जिले में आती है।
सीपी ने कहा कि जो लोग अभी तक जयश्री राम बोलने में तकलीफ हो रही है। तीसरी बार मोदीजी पीएम बनने वाले है बाबर का बच्चा बच्चा भी जयश्री राम बोलेगा मैं दावे के साथ कह सकता हूं। वे बोले हम सनातनी लोग है, आज सनातन का डंका कैलाश मानसरोवर से लेकर सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, उज्जैन से लेकर अबू धाबी जैसे मुस्लिम देश में भी मंदिर बनता है तो उसकी आधारशिला भी हमारे प्रधानमंत्री रखते हैं तब लगता है हमारा सनातन दुनिया में डंका बजा रहा है।
सीपी जोशी के समर्थन में भींडर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की सभा थी। भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभा को संबोधित किया। सीपी ने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस की सरकार में हमारे त्योहारों पर डीजे बंद कराया, रामनवमी और और हिंदू नव वर्ष पर प्रतिबंध लगाने का दुस्साहस किया। 26 अप्रैल को ऐसे विचारों को वोट की पेटी में दफन करना है।
अरुण सिंह बोले- राजस्थान में कांग्रेस ने मैदान छोड़ा
इस सभा में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पहले चरण में राजस्थान में कांग्रेसी घर से नहीं निकले, इस कारण कम वोट पड़े। वे बोले- कांग्रेसजनों में उत्साह ही नहीं है और न उनके पास नेतृत्व है। अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ने अगले पांच सालों तक देश के हर गरीब व्यक्ति को मुफ्त अनाज देने का संकल्प लिया है। अगले पांच सालों में हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से गैस भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों की आमदनी कैसे बढ़ें, बिजली का बिल जीरो किस प्रकार हो, भाजपा के संकल्प पत्र में है कि एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घर का बिल सोलर पावर के माध्यम से जीरो होगा साथ ही आमदनी भी होगी।