दूर-दराज क्षेत्रों में वाहन सुविधा नहीं होने से जैसे-तैसे पहुंचे कर्मचारी
उदयपुर में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद शुक्रवार बीती रात करीब 3 बजे तक मतदान दल द्वारा मतदान सामग्री जमा कराने का सिलसिला जारी रहा। मतदान कराने के बाद कर्मचारियों ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के आर्ट्स कॉलेज में ईवीएम, वीवीपेट मशीन सहित जरूरी रिकॉर्ड जमा करा दिया। जिले के कई दूर-दराज आदिवासी क्षेत्रों से वाहन की सुविधा नहीं होने से कर्मचारी जैसे-तेसे देर रात तक कॉलेज पहुंचे।
यहां आने के बाद एक-एक करके ईवीएम सहित अन्य रिकॉर्ड जमा कराया। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, सलूंबर, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली और वल्लभनगर विधानसभा मे 2 हजार से मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
जिले के कोटड़ा और सायरा के आदिवासी क्षेत्रों में कई मतदान केन्द्र ऐसे थे, जहां देर शाम तक मतदान होता रहा। क्योंकि निर्धारित शाम 6 बजे तक काफी संख्या मतदात प्रवेश कर चुके थे, जिन्होंने मतदान किया। लोकसभा उम्मीदवारों की हार-जीत फिलहाल ईवीएम में कैद है। ऐसे में अब हर किसी को 4 जून के रिजल्ट का इंतजार है कि आखिर उदयपुर का सांसद कौन होगा।