ई-पेपर

निःशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में उमड़ी भीड़


उदयपुर। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट तथा बीइंग मानव सेवा संस्थान द्वारा यहां शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में
निःशुल्क ज्योतिष, हस्त रेखा एवं वास्तु परामर्श शिविर में भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में 500 से अधिक लोगों को निःशुल्क कुण्डली मिलान, काल सर्पदोष, मांगलिक कुण्डली, वास्तु दोष एवं अन्य कई ज्योतिषीय समाधान ज्योतिष मर्मज्ञो एवं एवं वास्तु विद्वानों द्वारा किया गया।

शिविर में डा. भगवती शंकर व्यास, डा. कुंजन आचार्य, पं. सुरेश त्रिपाठी, प्रकाश परसाई, पं. गणपत लाल शास्त्री ,डॉ. मंजु शर्मा व श्रीमती हेमलता जोशी ने कुंडलिया देखकर फलित कथन के आधार पर ज्योतिषय परामर्श दिया एवं लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसी प्रकार हस्तरेखा विशेषज्ञ के रूप में पंकज शर्मा, सचिन्द्र बरूआ व शंकर लाल साहु ने, वास्तु विशेषज्ञ के रूप में ओम माटवानी, राकेश पुरोहित, पं. निरज आमेटा व सूर्यप्रकाश श्रीमाली ने, हस्ताक्षर विशेषज्ञ के तौर पर ईश्वर जैन व मुमल मेनारिया तथा टैरो कार्ड विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती वीना माथुर व डा.कालन्दी पालीवाल ने करीब 450 से अधिक लोगों को निशुल्क परामर्श दिया।

कार्यक्रम से शिव में मार्गदर्शन से पूर्व एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक सचिव पं. सत्यनारायण चौबीसा, मुख्य अतिथि निर्मल कुमार पण्डित तथा विशिष्ट अतिथि बीइंग मानव सेवा संस्थान के संस्थापक मुकेश माधवानी ने सभी ज्योतिषविदों का शाल ओढाकर सम्मानित किया। सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि संस्था की ओर से प्रतिवर्ष यह आयोजन विशाल स्तर पर किया जाता है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?