ई-पेपर

अय्याशी और गर्लफ्रेंड के लिए चचेरी दादी का मर्डर किया


जिसको मारा उसके अंतिम संस्कार से लेकर शोक बैठक में भी गया था आरोपी, महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

सलूंबर जिले में 9 दिन पहले गींगला थाना क्षेत्र में एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का सलूंबर पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने इस अपराध को कबूल किया है। आरोपी ने जिस महिला को मौत के घाट उतारा वह उसकी चचेरी दादी थी। सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि गींगला थाना क्षेत्र की इस घटना को लेकर पुलिस ने टीमों का गठन कर पूरे मामले के हर पहलू पर जांच की और आरोपी तक पुलिस पहुंची। एसपी ने बताया कि पुलिस की गहन जांच और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मृतक के परिवार का ही वासा गांव निवासी पोता नरेश नागदा (23) पुत्र शांतिलाल नागदा को केनपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मुंबई में कबाड़ का काम करता था
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई में कबाड़ का काम करता था। वहां कोई पुलिस का मामला बना तो वहां से भागकर यहां आया। दो माह से वह गांव में ही रह रहा था। पैसों की तंगी के चलते इस तरह के अपराध को लेकर ही वह घूम रहा था। एसपी ने इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटालिया ,सलूंबर पुलिस वृत्ताधिकारी हितेश कुमार मेहता के नेतृत्व में गींगला थानाधिकारी पूनमचंद खाट, संत कुमार,मोहनलाल,विक्रम सिंह, भाकराराम, ओमप्रकाश, शैलेंद्र, कैलाश कुमार की टीम बनाई।

यह था पूरा मामला

20 अप्रेल की घटना थी। उथरदा गांव में प्रतिदिन की तरह वासा गांव की वृद्धा दोली बाई (73) पत्नी धूलजी नागदा भैंसों को चराने लेकर गई थी। शाम को भैंसे घर आ गई लेकिन वहं नहीं आई तो परिजनों ने ढूंढा तो 20 अप्रेल 2024 को नदी में खेत के पास मृत अवस्था में मिली थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?