अहमदाबाद में BCCI की मीटिंग शुरू, सेक्रेटरी जय शाह और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहुंचे
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सिलेक्शन के लिए BCCI सेक्रेटरी जय शाह और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। PTI के मुताबिक, सिलेक्शन के लिए मीटिंग शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है। ICC की ओर से वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख भी 1 मई है। 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
कनाडा और अमेरिका के बीच होगा ओपनिंग मैच
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच डालास में होगा। फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। सुपर-8 और नॉकआउट मैच वेस्टइंडीज में होंगे।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 बार जीता है खिताब
इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जाएगा। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2022 में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था। इससे पहले 2010 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। वेस्टइंडीज भी 2012 और 2016 में 2 बार खिताब जीत चुकी है। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक-एक बार विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
ग्रुप बी और ग्रुप-डी में हैं 3 मजबूत टीमें
टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में 5-5 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में शामिल हैं। न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ग्रुप-बी में हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-सी का हिस्सा हैं। जबकि ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश भी है।