ई-पेपर

पेट्रोल पंप की जमीन के लिए पुलिस पर बरसाए पत्थर


3 थानों से टीम पहुंची, जवाबी कार्रवाई में नाबालिग समेत कई लोग घायल

पेट्रोल पंप की जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके कारण अफरा-तफरी मच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया, जिसमें एक नाबालिग समेत कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना भरतपुर के भुसावर ​​​​​स्थित हिंडौन रोड पर मन्नू वाली हनुमान मंदिर के सामने दोपहर 12 बजे हुई, जहां ग्रामीण पेट्रोल पंप के निर्माण को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद गुस्साए लोगों ने सीओ कार्यालय के पास हिंडौन सड़क मार्ग पत्थर और छड़ियां डालकर जाम कर दिया। साथ ही पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया।

मौके पर क्यूआरटी टीम, वैर, भुसावर और हलैना थाने के 100 से अधिक पुलिस के जवान तैनात है और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। मामले में नगर पालिका चेयरमैन ने भी जमीन के विवाद में जांच शुरू कर दी है।

भुसावर एसएचओ सुनील गुप्ता ने बताया- ​​​​​भुसावर के हिंडौन रोड पर मन्नू वाली हनुमान मंदिर के सामने जमीन पर पेट्रोल पंप के लिए गुरुवार सुबह निर्माण कार्य शुरू किया था। इसकी सूचना के बाद जमीन के मालिक मूलचंद सैनी के परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचें। लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए काम बंद कराने का प्रयास किया। सूचना के बाद जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया तो गुस्साए लोगों ने पथराव किया। इसके कारण प्रदर्शनकारियों ने 12.30 से एक बजे तक हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया।

लीज की जमीन जारी करवा लिया पट्‌टा
एडवोकेट पुरुषोत्तम पुष्प ने बताया कि मूलचंद ने 2019 में पूर्व सरपंच कप्तान को 625 वर्गगज जमीन 20 साल के लिए लीज पर थी। जिसका 10 हजार प्रति महीना किराया तय हुआ था। 2022 में मूलचंद सैनी की मौत के बाद पूर्व सरपंच कप्तान ने लीज की जमीन पर ही पालिका से 2023 में पट्‌टा जारी करवा लिया। फर्जी तरीके से पट्‌टा जारी करवाकर पेट्रोल पंप अलॉट करवाया और कलेक्टर से NOC भी ले ली। मूलचंद के वारिसों की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया। अब शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?