ई-पेपर

लेकसिटी में सफाईकर्मी अब एप्रिन पहनकर ही करेंगे काम


एप्रिन पर रिफ्लेक्टर भी लगाए, हाइजीन और सुरक्षा को लेकर उदयपुर नगर निगम का नवाचार

उदयपुर शहर में सफाई करने के अभियान में अब एक नवाचार किया गया है। इसके तहत शहर के सफाईकर्मी सफाई करने के दौरान एप्रिन पहनेंगे। उदयपुर नगर निगम के इस नवाचार को लागू कर दिया गया है। इसके तहत निगम ने सफाई कर्मचारियों एप्रिन उपलब्ध करवाए। निगम ने सभी सफाई कर्मचारियों को एप्रिन का वितरण किया। अब से सभी सफाई कर्मचारी एप्रिन पहन कर ही सफाई का कार्य कर रहे है। इस नवाचार के पीछे जो मकसद है उसें सफ़ाई कर्मचारियों की पहचान हो सके एवं सफाई कार्य के दौरान वह अपने आप को हाइजीन भी रख सके।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने आज शहर में सफाई व्यवस्था के नियमित निरीक्षण के दौरान सभी सफाई कर्मचारियों को कहा कि जो एप्रिन पहने है वे नियमित पहनकर ही सफाई करनी है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन एप्रिन पहनकर ही अपने कार्य स्थल पर पहुंचने को लेकर पाबंद भी किया है। निगम के आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को उपलब्ध कराए ऐप्रिन पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं जिससे तड़के और रात्रि में कार्य करने वाले कर्मचारियों की दूर से भी आसानी से पहचान की जा सकेगी। अंधेरे के समय कई बार कार्य करते वक्त वक्त वाहनों को लाइट में कार्यरत सफाई कर्मचारी को नहीं देखा जा सकता है जिससे हादसा होने का डर रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?