ई-पेपर

मुंबई ने कोलकाता को 169 रन पर ऑलआउट किया


वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी; थुषारा और बुमराह को 3-3 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। वेंकटेश अय्यर ने 52 बॉल पर 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 31 बॉल पर 42 रन बनाए। नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के हिस्से आया।

बुमराह ने वेंकटेश अय्यर को बाेल्ड किया, कोलकाता 169 रन पर ऑलआउट

आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने वेंकटेश अय्यर को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। वेंकटेश ने 52 बॉल पर 70 रन की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा ने 3-3 विकेट झटके।

पंड्या ने तोड़ी फिफ्टी पार्टनरशिप, रसेल रनआउट हुए

17वां ओवर डालने आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कोलकाता को छठा झटका दिया। उन्होंने मनीष पांडे (42 रन) को आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की। इस ओवर की आखिरी बॉल पर आंद्रे रसेल रनआउट हो गए। ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 153/7 रहा।

पीयूष चावला को पहली बॉल पर विकेट, रिंकू आउट

7वें ओवर की पहली बॉल पर कोलकाता ने 5वां विकेट गंवाया। पीयूष चावला ने ओवर की पहली बॉल पर रिंकू सिंह को पवेलियन भेजा। रिंकू 9 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू के आउट होने के बाद कोलकाता ने मनीष पांडे को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया। वे अंगकृष की जगह मैदान पर आए। इस ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 60/5 रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?