ई-पेपर

दो दिन भभकी आग पर बिल्डिंग मालिक को नोटिस


अजमेर के बाजार में लोगों की जान को खतरे में डाला, CO2 के गैस सिलेंडर रखने की नहीं थी परमिशन

अजमेर के लक्ष्मी मार्केट में दो दिन तक भभकी आग के मामले में अब बिल्डिंग मालिक के खिलाफ नगर निगम ने मामला दर्ज करवाया है। निगम उपायुक्त ने फायर एनओसी और CO2 के गैस सिलेंडर रखने की अनुमति नहीं लेकर लोगों की जान को जोखिम में डालने की शिकायत क्लॉक टावर थाने में दी है। यह भी सामने आया है कि बिल्डिंग मालिक ने अवैध निर्माण भी करवा रखा था। मालिक के पास फायर एनओसी नहीं थी, इसका भास्कर डिजिटल ने खुलासा किया था। अब निगम ने भी इस बात को माना है और बिल्डिंग मलिक पर आग बुझाने के दौरान खर्च हुई श्रम व संसाधन की राशि 5 लाख 17 हजार 921 रुपए का नोटिस भी थमाया है। क्लॉक टावर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

भवन मालिक से वसूले जाएंगे 5 लाख 17 हजार रुपए

उपायुक्त ने बताया कि अक्टूबर में भी फायर एनओसी के लिए आम सूचना जारी की गई थी और शिविर लगाए गए थे। लेकिन भवन मालिक द्वारा फायर एनओसी के लिए किसी प्रकार का आवेदन नहीं किया गया। भवन मालिक द्वारा फायर एनओसी लेकर फायर संबंधित उपकरण लगाए जाते तो प्रारंभिक अवस्था में आग पर काबू पाया जा सकता था। उपयुक्त में शिकायत में बताया कि भवन मालिक से आग बुझाने के लिए नगर निगम द्वारा खर्च हुई श्रम व संसाधन वित्तीय की राशि 517921 रुपए जुर्माना के रूप में वसूली जाएगी।

मालिक ने करवाया था अवैध निर्माण

बिल्डिंग मलिक की ओर से नक्शा और कागजात भी उपलब्ध नहीं करवाए गए। डॉक्यूमेंट को लेकर मलिक को नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद भवन मालिक ने पुराना नक्शा दिया था। नक्शे में दी गई जानकारी मौके पर उपलब्ध नहीं थी। नक्शे में फर्स्ट फ्लोर पर कमरे दिखाए गए हैं लेकिन वहां पर हॉल का निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही थी। दूसरे फ्लोर की स्वीकृती नक्शे में नहीं थी। नक्शे के अनुसार मौके पर पार्किंग स्थान पर दुकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया और नक्शे से अतरिक्त एक फ्लोर का और अवैध निर्माण किया गया है। जिसे नगर निगम की ओर से अधिनियम 2009 की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त के निर्देश पर 6 सदस्यों ने की रिपोर्ट तैयार

उपयुक्त ने शिकायत में बताया कि 12 अप्रैल 2024 को लक्ष्मी मार्केट में हुई आगजनी की घटना को लेकर आयुक्त के निर्देश पर छह सदस्यों की टीम का गठन किया था। टीम ने मामले में रिपोर्ट तैयार की गई है। क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि नगर निगम उपायुक्त की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। एसपी ऑफिस में शिकायत भेजी गई थी, जिस पर बिल्डिंग मलिक के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज हुआ है। मामले में बिल्डिंग से संबंधित दस्तावेज मंगवाए जाएंगे। जांच की जाएगी कि आखिर बिल्डिंग किसके नाम है। उसके बाद जांच कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?