ई-पेपर

बजरी माफियाओं से ग्रामीण परेशान


श्मशान के रास्ते में गड्ढे हुए फूटा गुस्सा; एडीएम से की शिकायत

राजसमंद के नान्दोड़ा गांव के ग्रामीणों ने बजरी माफियाओं से परेशान होकर मंगलवार को अतिरिक्त कलेक्टर नरेश कुमार बुनकर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बजरी माफियाओं ने गांव के श्मशान के रास्ते में बजरी खनन कर रास्ते में गड्ढे कर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया गांव का श्मशान गांव के बाहर खारी फीडर नदी के किनारे स्थित है जो सभी समाज के उपयोग में आता है। ज्ञापन में बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कई बार प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है।

ग्रामीणों ने बताया कि बजरी माफिया अवैध बजरी खनन के उपयोग में लिये जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉफी, जेसीबी को गांव के रास्ते, चौराहे पर गलत तरीके से खड़े कर देते हैं। इससे आवागमन बाधित होता हैं और शिकायत करने पर मरने-मारने पर उतारु हो जाते हैं। इसके अलावा गांव के रास्ते पर तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉफी चलाते है। जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?