सराडा के सरकारी स्कूल उदयपुरिया जागीर का मामला, ग्रामीणों ने सीबीईओ को की शिकायत
सलूंबर में सराडा के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल उदयपुरिया जागीर में दो टीचर के आपस में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शारीरिक शिक्षक महेश चन्द्र चौबीसा और किशनलाल यादव आपस में किसी मामूली बात को लेकर झगड़ गए थे। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूल परिसर में ही दोनों गाली-गलौज करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। स्कूल के अन्य स्टाफ बचाव के लिए दौड़े और दोनों को अलग करते हुए मामला शांत कराने की कोशिश की। स्कूली बच्चों से जब ग्रामीणों को इसका पता लगा उन्होंने भी इस घटना पर आक्रोश जताया।
जांच टीम भेजी है, कार्रवाई करेंगे: सीबीईओ
मामले में सलूंबर सीबीईओ नाथूलाल बुनकर का कहना है कि घटना के बाद मुझे कुछ ग्रामीणों ने शिकायत दी है जिसमें किसी बात को लेकर दो टीचर के आपस में झगड़ने की बात कही गई है। मैंने जांच टीम बनाकर स्कूल भेजी है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।