सड़क पर उमड़ी लोगों भीड़; आसनसोल से बीजेपी का टिकट ठुकरा चुके हैं
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने गुरुवार को काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।नामांकन के दौरान पवन सिंह के साथ लोगों का हुजूम देखने को मिला। सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी।पवन सिंह नामांकन कर रहे थे तब समाहरणालय गेट के बाहर और पुरानी जीटी रोड पर हजारों की भीड़ जमा हो गई है। वहीं, पर्चा दाखिल करने से पहले पवन सिंह भोलेनाथ के दरबार भी गए। वहां मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। पवन सिंह ने कहा कि वे अपनी मां का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं और जीतेंगे।
यहां एनडीए की ओर से रालोजद नेता उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन की ओर से माले नेता राजाराम कुशवाहा को टक्कर देने वाले हैं। इस सीट से मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है।बता दें कि करीब 15 दिन पहले रेंज रोवर से उन्होंने रोड शो किया था। बुलडोजर से उनपर फूलों की बारिश की गई थी। पवन सिंह के काफिले में 150 गाड़ियां शामिल हुई थीं। कई जगह भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू भी हो गई थी। इस रोड शो के बाद पवन पर पांच थाना में FIR भी हुई थी।
बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट
बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था। भाजपा की 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट में उनका भी नाम था, लेकिन पवन सिंह आसनसोल से लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने यहां से एसएस आहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा था कि पवन सिंह आरा से लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया।
अब तक चार नामांकन
काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह के पूर्व तीन लोगों ने नामांकन किया है। कल माले उम्मीदवार सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने राजा राम सिंह ने नामांकन किया था। इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है। 10 मई को एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा नामांकन करेंगे।